अर्थान्तरन्यास अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अर्थान्तरन्यास अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक अर्थान्तरन्यास अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अर्थान्तरन्यास अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

अर्थान्तरन्यास अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अर्थान्तरन्यास अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

अर्थान्तरन्यास अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अर्थान्तरन्यास अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण


अर्थान्तरन्यास अलंकार की परिभाषा

जहाँ किसी सामान्य बात का विशेष बात से तथा विशेष बात का सामान्य बात से समर्थन किया जाय वहाँ अर्थान्तरन्यास अलंकार होता है।

उदाहरण – जो ‘रहीम’ उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग ।
                   चंदन विष व्यापत नहिं लिपटे रहत भुजंग ।।

स्पष्टीकरण –
सामान्य अर्थ – दोहे का पहला चरण
विशेष अर्थ – दोहे का द्वितीय चरण |

उदाहरण – कुसंगति अच्छी प्रकृति वालों का कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

स्पष्टीकरण – इस सामान्य अर्थ का विशेष से समर्थन है कि सर्प लिपटे रहते हैं पर चन्दन में विष व्याप्त नहीं होता |

अर्थान्तरन्यास अलंकार के अन्य उदाहरण

(1) जो बड़िन को लघु कहै नाहि रहिम घटि जाय ।
    गिरिधर मुरलीधर कहै कछु दुख मानत नाहिं ।।

(2) बड़े न हुजै गुनन बिनु विरद बड़ाई पाय ।
     कहत धतूरे सो कनक गहनो गढ़ो न जाय ।।

(3) कछु कहि नीच न छेड़िये, भलो न वाको संग
       पाथर डारे कीच में, उछरि बिगारत अंग ।।

(4) टेढ़ जानि बदौ सब काहू । वक्र चंद्रमहि ग्रसै न राहू ॥

See also  बाल विकास का अर्थ और परिभाषाएं / बाल विकास की आवश्यकता तथा क्षेत्र

(5) सबै सहायक सबल के, कोउ न निबल सहाय ।
       पवन जगावत आग को, दीपहि देत बुझाय ।।

(6) कारन ते कारज कठिन, होय दोष नहिं मोर ।
      कुलिष अस्थि ते उपल तें, लोह कराल कठोर ।।




                          ★★★ निवेदन ★★★

दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक अर्थान्तरन्यास अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अर्थान्तरन्यास अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags – अर्थान्तरन्यास अलंकार के 5 उदाहरण,अर्थान्तरन्यास अलंकार के 10 सरल उदाहरण,अर्थान्तरन्यास अलंकार के उदाहरण और उनका स्पष्टीकरण,अर्थान्तरन्यास अलंकार किसे कहते हैं,अर्थान्तरन्यास अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अर्थान्तरन्यास अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण


Leave a Comment