मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक / बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक

दोस्तों अगर आप बीटीसी, बीएड कोर्स या फिर uptet,ctet, supertet,dssb,btet,htet या अन्य किसी राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते हैं कि इन सभी मे बाल मनोविज्ञान विषय का स्थान प्रमुख है। इसीलिए हम आपके लिए बाल मनोविज्ञान के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक की श्रृंखला लाये हैं। जिसमें हमारी साइट istudymaster.com का आज का टॉपिक मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक / बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक है।

मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक / बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक

मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक / बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक

मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक / बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक

Tags – मनोविज्ञान के सिद्धांत व उनके प्रतिपादक,मनोविज्ञान के सिद्धांत और उनके प्रतिपादक,बाल मनोविज्ञान के सिद्धांत pdf,मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके जनक,मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत कौन कौन से है,मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक / बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक

सिद्धांतप्रतिपादक
(1) संरचनावाद
(2) मनोविज्ञान के जनक
(3) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के जनक
विलियम वुण्ट
(4) आधुनिक मनोविज्ञान के जनक
(5) प्रकार्यवाद मनोविज्ञान के जनक
(6) आत्म सम्प्रत्यय की अवधारणा
विलियम जेम्स
(7) शिक्षा मनोविज्ञान के जनक
(8) प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धान्त
(9) प्रयत्न एवं भूल का सिद्धान्त
(10) संयोजनवाद का सिद्धान्त
(11) उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धान्त
(12) R-S थ्योरी के जन्मदाता
(13) अधिगम का बन्ध सिद्धान्त
(14) सम्बन्धवाद का सिद्धान्त
(15) परमाणु-बालू का सिद्धान्त
(16) प्रशिक्षण अंतरण का सिद्धान्त
(17) बहुखण्ड या बहुतत्व का सिद्धान्त।
थार्नडाइक
(18) बिने साइमन बुद्धि परीक्षण के प्रतिपादक
(19) बुद्धि परीक्षणों के जन्मदाता
(20) एक खण्ड बुद्धि का सिद्धान्त।
अल्फ्रेड बिने
(21) दो खण्ड बुद्धि का सिद्धान्त
(22) तीन खण्ड बुद्धि का सिद्धान्त
(23) सामान्य व विशिष्ट तत्वों के प्रतिपादक
(24) बुद्धि का द्वय शक्ति का सिद्धान्त
(25) G-S Factor
स्पीयर मैन
(26) त्रि-आयाम बुद्धि का सिद्धान्त
(27) बुद्धि संरचना का सिद्धान्त
गिलफोर
(28) समूह खंडबुद्धि का सिद्धान्त
(29) युग्म तुलनात्मक निर्णय विधि के प्रतिपादक
(30) क्रमबद्ध अन्तराल विधि के प्रतिपादक
(31) समदृष्टि अन्तर विधि के प्रतिपादक
थर्स्टन
(32) न्यायदर्श या प्रतिदर्श (वर्गघटक) बुद्धि का सिद्धान्तथॉमसन
(33) पदानुक्रमिक बुद्धि का सिद्धान्तबर्ट एवं बर्नर
(34) तरल-ठोस बुद्धि का सिद्धान्त
(35) प्रतिकारक (विशेषक) सिद्धान्त
आर०बी०कैटल
(36) बुद्धि ‘क’ और बुद्धि ‘ख’ का सिद्धान्तडी०औ०हब
(37) बुद्धि इकाई का सिद्धान्त
(38) बुद्धिलब्धि ज्ञात करने के सूत्र के प्रतिपादक
विलियम स्टर्न
(39) विकासात्मक मनोविज्ञान के प्रतिपादक
(40) संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त
जीन पियाजे
(41) मूल प्रवृत्तियों के सिद्धान्त के जन्मदाता
(42) हार्मिक का सिद्धान्त
विलियम मैकडूगल
(43) क्रिया-प्रसुत अनुबन्धन का सिद्धान्त
(44) सक्रिय अनुबन्धन का सिद्धान्त
(45) आर०एस० थ्योरी के प्रतिपादक
स्किनर
(46) मन-मस्तिष्क का विज्ञानपोम्पोनोजी
(47) अनुकूलित-अनुक्रिया का सिद्धान्त
(48) सम्बन्ध प्रत्यावर्तन का सिद्धान्त
(49) शास्त्रीय अनुबन्धन का सिद्धान्त
(50) प्रतिस्थापक का सिद्धान्त
पावलव
(51) प्रबलन (पूनर्बलन) का सिद्धान्त
(52) व्यवस्थित व्यवहार का सिद्धान्त
(53) सबलीकरण का सिद्धान्त
(54) संपोषक का सिद्धान्त
(55) चालक/अंतर्नोद का सिद्धान्त
सी०एल०हल
(56) अधिगम का सूक्ष्म सिद्धान्त
(57) सूझ या अन्तर्दृष्टि का सिद्धान्त
(58) गेस्टाल्टवाद सम्प्रदाय के जनक
कोहलर,वर्दीमर,कोफ़्फ़ा
(59) क्षेत्रीय सिद्धान्त
(60) तलरूप का सिद्धान्त
(61) समूह गतिशीलता सम्प्रत्यय के प्रतिपादक
कर्ट लेविन
(62) सामीप्य संबन्धवाद का सिद्धान्तगुथरी
(63) साईन (चिह्न) का सिद्धान्त
(64) सम्भावना सिद्धान्त के प्रतिपादक
टालमैन
(65) अग्रिम संगठक प्रतिमान के प्रतिपादकडेविड आसुबेल
(66) व्यवहारवादी सम्प्रदाय के जनकवाटसन
(67) अधिगम या व्यवहार सिद्धान्त प्रतिपादकक्लार्क
(68) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त के प्रतिपादकअल्बर्ट बंडूरा
(69) पुनरावृत्ति का सिद्धान्तस्टेनले हॉल
(70) अधिगम सोपान के प्रतिपादकगेने
(71) मनोसामाजिक विकास का सिद्धान्तएरिक एरिक्सन
(72) प्रोजेक्ट प्रणाली (योजना विधि) से करके सीखने का सिद्धान्तकिलपैट्रिक ( जॉन डीवी के शिष्य थे)
(73) अधिगम मनोविज्ञान के जनकहर्मन इबिनघौस
(74) अधिगम अवस्थाओं के प्रतिपादक
(75) संरचनात्मक अधिगम के सिद्धान्त
जेरोम ब्रूनर
(76) सामान्यीकरण का सिद्धान्तसी०एच० जड
(77) शक्ति मनोविज्ञान का जनकवॉल्फ
(78) अधिगम अंतरण का मूल्यों के अभिज्ञान का सिद्धान्तवागले
(79) भाषा विकास का सिद्धान्तचोम्स्की
(80) मांग-पूर्ति (आवश्यकता पदानुक्रम) का सिद्धान्त
(81) स्व यथार्थीकरण अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
(82) आत्म ज्ञान का सिद्धान्त
अब्राहम मैस्लो
(83) उपलब्धि अभिप्रेरणा का सिद्धान्तडेविड सी मोक्लिएण्ड
(84) शीलगुण (विशेषक) सिद्धान्त के प्रतिपादकआलपोर्ट
(85) व्यक्तित्व मापन का मांग का सिद्धान्त
(86) कथानक बोध परीक्षण विधि के प्रतिपादक
(87) प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण
मॉर्गन व मुरे
(88) बाल अन्तर्बोध परीक्षण (C.A.T.) Children Appenecption Testलियोपोल्ड बैलाक
(89) रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण (I.B.T.)हरमन रोर्शा
(90) वाक्यपूर्ति परीक्षण (S.C.T.)पाईन व टेण्डलर
(91) व्यवहार परीक्षण विधि के प्रतिपादकमें एवं हार्टशार्न
(92) किंडरगार्डन (बालोद्यान) विधि के प्रतिपादक
(93) खेल प्रणाली
फ्रोबेल
(94) माण्टेसरी विधि की प्रतिपादकमारिया मांटेसरी
(95) प्रोजेक्ट विधि (प्रयोग विधि)किलपैट्रिक
(96) डाल्टन विधि के प्रतिपादकमिस हेलेन
(97) मापनी भेदक विधि के प्रतिपादकऐडवर्ड्स व किलपैट्रिक
(98) डेक्रोली विधिडेक्रोली
(99) इकाई विधिमॉरिसन
(100) खोज विधि के प्रतिपादक
(101) स्केलोग्राम विधि के प्रतिपादक
किलपैट्रिक
(102) बेसिक शिक्षा विधिमहात्मा गांधी
(103) ब्रेल लिपिलुईस ब्रेल
(104) मूल्यांकन विधिजे०एम० राइस
(105) प्रश्नोत्तर विधिसुकरात
(106) पर्यटन विधिपेस्टेलॉजी
(107) मनोविश्लेषण विधि के जन्मदाता
(108) स्वप्न-विश्लेषण विधि के प्रतिपादक
(109) जीववाद का सिद्धांत
सिगमंड फ्रायड
(110) समाजमिति विधि के प्रतिपादकजे०एल० मोरेनो
(111) योग निर्धारण विधि के प्रतिपादकगटमैन
(112) विभेद शब्दिक विधि के प्रतिपादकआसगुड
(113) साइकोलॉजी (Psychology) की प्रथम पुस्तक लिखीगालकाय
(114) गेस्टाल्टवाद 1912कोहलर,कोफ़्फ़ा,वर्दीमर,लेविन
(115) संरचनावाद 1879विलियम वुंट
(116) मनोविश्लेषणवाद 1900सिगमंड फ्रायड
(117) व्यवहारवाद 1912वाटसन
(118) विकासवादी सिद्धांतलैमार्क
(119) वंशानुगत सिद्धांतग्रेगर जान मेंडेल
(120) नैतिक विकास का सिद्धांतलारेंस कोहलबर्ग
(121) मनोलैंगिक विकास का सिद्धांतसिगमंड फ्रायड
(122) भाषा विकास का सिद्धांतचोम्स्की
(123) संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांतजीन पियाजे
(124) बहुबुद्धि का सिद्धांतगार्डनर
(125) बुद्धि का पास मॉडल सिद्धांतजे० पी० दास
(126) पदानुक्रमिक बुद्धि का सिद्धांतबर्नर
मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक / बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक



                                        निवेदन

See also  मानवीकरण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / मानवीकरण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

आपको यह टॉपिक कैसा लगा , हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । आपका एक कॉमेंट हमारे लिए बहुत उत्साहवर्धक होगा। आप इस टॉपिक मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक / बाल मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कीजिये ।

Tags –  मनोविज्ञान के सिद्धांत व उनके प्रतिपादक,मनोविज्ञान के सिद्धांत और उनके प्रतिपादक,बाल मनोविज्ञान के सिद्धांत pdf,मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत और उनके जनक,मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत कौन कौन से है,मनोविज्ञान के प्रमुख सिद्धांत व उनके जनक

Leave a Comment