व्यक्तिगत और सामूहिक बुद्धि परीक्षणों में अन्तर / Difference between Individual and Group Intelligence Tests in hindi

दोस्तों अगर आप बीटीसी, बीएड कोर्स या फिर uptet,ctet, supertet,dssb,btet,htet या अन्य किसी राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते हैं कि इन सभी मे बाल मनोविज्ञान विषय का स्थान प्रमुख है। इसीलिए हम आपके लिए बाल मनोविज्ञान के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक की श्रृंखला लाये हैं। जिसमें हमारी साइट istudymaster.com का आज का टॉपिक व्यक्तिगत और सामूहिक बुद्धि परीक्षणों में अन्तर / Difference between Individual and Group Intelligence Tests in hindi है।

व्यक्तिगत और सामूहिक बुद्धि परीक्षणों में अन्तर / Difference between Individual and Group Intelligence Tests in hindi

व्यक्तिगत और सामूहिक बुद्धि परीक्षणों में अन्तर / Difference between Individual and Group Intelligence Tests

व्यक्तिगत और सामूहिक बुद्धि परीक्षणों में अन्तर / Difference between Individual and Group Intelligence Tests in hindi

सामूहिक और व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षणों में निम्नलिखित अन्तर है-

(1) व्यक्तिगत परीक्षणों में वस्तुनिष्ठता और प्रामाणिकता कम होती है,जबकि सामूहिक परीक्षणों में ये गुण अधिक होते हैं।

(2) व्यक्तिगत परीक्षण एक ही व्यक्ति के लिये होता है, जबकि सामूहिक परीक्षण पूरे समूह के लिये होता है।

(3) व्यक्तिगत परीक्षणों द्वारा छोटे और बड़े दोनों ही का परीक्षण हो सकता है, लेकिन सामूहिक परीक्षणों द्वारा बहुत छोटे बालकों का परीक्षण नहीं हो सकता।

(4) व्यक्तिगत परीक्षणों में बालक से निकट का सम्बन्ध स्थापित हो जाता है। इस प्रकार उस बालक/बालिका के व्यक्तित्व का ज्ञान भली-भाँति हो सकता है परन्तु सामूहिक परीक्षणों में ऐसा सम्भव नहीं है।

(5) व्यक्तिगत परीक्षणों में अधिक समय लगता है। जबकि सामूहिक बुद्धि परीक्षण प्रायः 45 से 90 मिनट के भीतर पूरी हो जाती है।

(6) व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण छोटे बालकों के लिए अधिक उपयुक्त है। जबकि सामूहिक बुद्धि परीक्षण बड़े बालकों और वयस्कों के लिए उपयुक्त है।

See also  गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत / Gardner theory of multiple intteligence in hindi

(7) व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण को केवल प्रशिक्षित व्यक्ति ही ले सकता है। जबकि सामूहिक बुद्धि परीक्षण को सामान्य योग्यता का व्यक्ति भी ले सकता है। 

(8) व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण में कठिन प्रश्न होते है जबकि सामूहिक बुद्धि परीक्षण में सरल प्रश्न होते है।

(9) व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण में धन ज्यादा खर्च होता है जबकि सामूहिक बुद्धि परीक्षण में कम खर्च होता है।

                                    निवेदन

आपको यह टॉपिक कैसा लगा , हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । आपका एक कॉमेंट हमारे लिए बहुत उत्साहवर्धक होगा। आप इस टॉपिक व्यक्तिगत और सामूहिक बुद्धि परीक्षण में अंतर / difference between individual and group intelligence in hindi को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कीजिये ।

Tags –  सामूहिक और व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण में अंतर,difference between group and individual intelligence in hindi,difference between individual and group intelligence in hindi,सामूहिक और व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षणों में क्या अंतर है,samuhik aur vyaktigat buddhi parikshan me antar,

Leave a Comment