प्रमुख शिक्षण विधि व उनके प्रतिपादक / प्रमुख शिक्षण विधियां व उनके जनक

दोस्तों अगर आप बीटीसी, बीएड कोर्स या फिर uptet,ctet, supertet,dssb,btet,htet या अन्य किसी राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते हैं कि इन सभी मे बाल मनोविज्ञान विषय का स्थान प्रमुख है। इसीलिए हम आपके लिए बाल मनोविज्ञान के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक की श्रृंखला लाये हैं। जिसमें हमारी साइट istudymaster.com का आज का टॉपिक प्रमुख शिक्षण विधि व उनके प्रतिपादक / प्रमुख शिक्षण विधियां व उनके जनक है।

प्रमुख शिक्षण विधि व उनके प्रतिपादक / प्रमुख शिक्षण विधियां व उनके जनक

प्रमुख शिक्षण विधि व उनके प्रतिपादक / प्रमुख शिक्षण विधियां व उनके जनक

शिक्षण विधि व उनके प्रतिपादक / प्रमुख शिक्षण विधियां व उनके जनक

Tags – शिक्षण विधियाँ और उनके जनक,शिक्षण विधि और प्रविधि में अंतर,शिक्षण विधियाँ पीडीएफ,शिक्षण विधि के प्रकार,हिन्दी भाषा और इसकी शिक्षण विधियाँ pdf,हिंदी भाषा शिक्षण की विधियाँ pdf,शिक्षण विधि के जनक कौन है,गणित शिक्षण की विधियाँ pdf,

क्र०सं०शिक्षण विधिप्रतिपादक
1किंडरगार्टन विधिफ्रोबेल
2मांटेसरी विधिमारिया मांटेसरी
3खेल विधिहेनरी / काल्डबेल कुक
4डाल्टन विधिहेलेन पार्कहर्स्ट
5पर्यटन विधिपेस्टेलॉजी
6खोज विधिआर्मस्ट्रांग
7प्रश्नोत्तर विधिसुकरात
8प्रोजेक्ट विधिहेनरी किलपैट्रिक
9वैज्ञानिक विधिगुडवार एवं स्केट्स
10मूल्यांकन विधिजे०एम०रेज
11समस्या समाधान विधिसुकरात
12सूक्ष्म शिक्षण विधिरॉबर्ट बुश
13प्रादेशिक विधिहर्बटसन
14इकाई विधि उपागम विधिमॉरिसन
15विनेटिका विधिबाशवर्न
16डेक्राली शिक्षण विधिडेक्राली
17ब्रेल लिपि विधिलुई ब्रेल
18प्रक्रिया विधिकमेनियस
19बेसिक शिक्षा पद्धति विधिमहात्मा गांधी
20समाजमिति विधिएल मोरेनो
21आगमन विधिअरस्तु
22निगमन विधि (सामान्य से विशिष्ट की ओर)प्लेटो
23हरबर्ट विधिहरबर्ट
24प्रश्नावली विधिवुडवर्ड
25संवाद विधिप्लेटो
26रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन विधि
या बाह्य अनुदेशन
स्किनर
27शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन विधि
या आन्तरिक अनुदेशन
नार्मन क्राउडर
28अवरोही अभिक्रमित अनुदेशन विधिथामस एफ० गिल्बर्ट
29सैन्य या सैनिक विधिबोज एवं ब्लूमफील्ड
30आगमन विधि (प्राथमिक स्तर)
◆ उदाहरण से नियम
★ विशेष से सामान्य
◆ स्थूल से सूक्ष्म
जॉन डीवी
31निगमन विधि (उच्च स्तर)
◆ नियम से उदाहरण
★ सामान्य से विशेष
◆ सूक्ष्म से स्थूल
किलपैट्रिक
32विश्लेषण विधि
◆ अज्ञात से ज्ञात की ओर
★ सामान्य से विशेष
टोरबर्न बर्गमैन 
33संश्लेषण विधि
◆ ज्ञात से अज्ञात की ओर
★ विशेष से सामान्य
हेनरी आर्मस्ट्रांग
प्रमुख शिक्षण विधि व उनके प्रतिपादक / प्रमुख शिक्षण विधियां व उनके जनक

                                        निवेदन

See also  व्यक्तित्व के विकास को प्रभावित करने वाले कारक / factors influencing growth of personality in hindi

आपको यह टॉपिक कैसा लगा , हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । आपका एक कॉमेंट हमारे लिए बहुत उत्साहवर्धक होगा। आप इस टॉपिक को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कीजिये ।

Tags –  शिक्षण विधियाँ और उनके जनक,शिक्षण विधि और प्रविधि में अंतर,शिक्षण विधियाँ पीडीएफ,शिक्षण विधि के प्रकार,हिन्दी भाषा और इसकी शिक्षण विधियाँ pdf,हिंदी भाषा शिक्षण की विधियाँ pdf,शिक्षण विधि के जनक कौन है,गणित शिक्षण की विधियाँ pdf,प्रमुख शिक्षण विधियां और प्रतिपादक,

Leave a Comment