विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा एवं प्रकार / विस्मयादिबोधक अव्यय के भेद प्रयोग और उदाहरण

हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा एवं प्रकार / विस्मयादिबोधक अव्यय के भेद प्रयोग और उदाहरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा एवं प्रकार / विस्मयादिबोधक अव्यय के भेद प्रयोग और उदाहरण

विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा एवं प्रकार / विस्मयादिबोधक अव्यय के भेद प्रयोग और उदाहरण

definition and types of interjection

Tags – विस्मयादिबोधक Examples,विस्मयादिबोधक का उदाहरण,विस्मयादिबोधक चिह्न का प्रयोग,vismayadibodhak avyay ki paribhasha,vismayadibodhak avyay ke bhed,vismayadibodhak avyay ke prakar, interjection in hindi, interjection hindi me,vismayadibodhak avyay hindi grammar, interjection hindi grammar,

विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा

वह अव्यय, जिसके द्वारा हर्ष, शोक, घृणा, विस्मय इत्यादि भावों को
प्रकट किया जाता है तथा जिनका सम्बंध वाक्य के किसी पद से नहीं
होता है, विस्मयादिबोधक अव्यय कहलाता है; जैसे-
अरे! क्या तुम घर नहीं गये।
इस वाक्य में अरे! विस्मयादिबोधक अव्यय है।

विस्मयादिबोधक अव्यय के प्रकार एवं उनके उदाहरण

1. हर्षबोधक – वाह-वाह!, शाबाश!, बहुत खूब!, धन्य!
इत्यादि ।
2. शोक बोधक – हाय!, ओह!, आह! इत्यादि।
3. आश्चर्यबोधक – ऐं!, ओहो!, क्या! इत्यादि।
4. स्वीकारबोधक – हाँ!, जी हाँ!, जी!, ठीक इत्यादि।
5. अनुमोदनबोधक – ठीक!, अच्छा!, हाँ-हाँ! इत्यादि।
6. तिरस्कार बोधक – हट!, दुर!, छिः! इत्यादि।
7. सम्बोधनबोधक – अरे!, रे!, अजी!, हे! इत्यादि।

विस्मयादिबोधक अव्यय के कार्य

1. हर्ष (उत्साह) को सूचित करना।
2. आश्चर्य को सूचित करना।
3. तिरस्कार एवं घृणा को सूचित करना।
4. शोक को सूचित करना।
5. स्वीकृति एवं सम्बोधन को सूचित करना।



See also  उदाहरण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / उदाहरण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

                          ★★★ निवेदन ★★★

दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags – विस्मयादिबोधक अव्यय हिंदी में,हिंदी में विस्मयादिबोधक अव्यय,विस्मयादिबोधक अव्यय हिंदी व्याकरण,विस्मयादिबोधक अव्यय के प्रकार,विस्मयादिबोधक अव्यय के भेद,विस्मयादिबोधक अव्यय का चिन्ह,विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा,विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा और प्रकार,विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा एवं भेद,


Leave a Comment