निपात की परिभाषा एवं प्रकार / निपात के भेद प्रयोग और उदाहरण

हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक निपात की परिभाषा एवं प्रकार / निपात के भेद प्रयोग और उदाहरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

निपात की परिभाषा एवं प्रकार / निपात के भेद प्रयोग और उदाहरण

निपात की परिभाषा एवं प्रकार / निपात के भेद प्रयोग और उदाहरण

Nipat ki paribhasha aur prakar / निपात के भेद प्रयोग और उदाहरण

Tags – Nipaat kya hote hai,निपात के कितने भेद होते हैं,निपात के वाक्य,निपात के 10 उदाहरण,निपात in Hindi Grammar,निपात के भेद,निपात के वाक्य,निपात के 10 उदाहरण,Nipaat ki paribhasha avm prakar,hindi me nipaat,nipaat hindi grammar,निपात की परिभाषा एवं प्रकार / निपात के भेद प्रयोग और उदाहरण

निपात या अवधारक की परिभाषा / निपात किसे कहते हैं

निपात या अवधारक वे पद हैं, जिनका कोई स्वतंत्र अर्थ नहीं होता है। फिर भी वे वाक्य में किसी शब्द या पद के बाद प्रयुक्त होकर वाक्य में एक विशेष बल या अवधारणा को व्यक्त करते हैं।
जैसे– हाँ, जी, जी हाँ, जी नहीं, भी, ही, तो, तक, बार, मार,मत, क्या, न, सा, काश, तक, भर, केवल, मात्र, सिर्फ,ठीक, लगभग, करीब, जितना, और भी, फिर भी, पर भी,जैसे भी, सिर्फ इत्यादि ।

ये अवधारक इसलिए कहे जाते हैं, क्योंकि ये अति लघु और अस्थिर स्थान वाले होने के बावजूद भी पूरे वाक्य के कथ्य को अकेले ही प्रभावित करते हैं।
जैसे– आप आइएगा न!
        हाँ तो!

See also  अप्रस्तुता प्रशंसा अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अप्रस्तुता प्रशंसा अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

निपात की विशेषताएँ

1. निपात नये भाव को प्रकट करने के लिए प्रयुक्त होते हैं।
2. निपात सहायक शब्द होते हुए भी वाक्य का अंग नहीं होते हैं।
3. वाक्यों में निपात के प्रयोग से उस वाक्य का समग्र अर्थ व्यक्त होता है।
4. निपात के लिंग और वचन नहीं होते हैं।
5. निपात का प्रयोग अव्ययों के लिए होता है।

निपात का कार्य

1. प्रश्न करने में प्रयोग
2. किसी शब्द पर बल देने के लिए प्रयोग
3. अस्वीकृति प्रकट करने में प्रयोग
4. विस्मय प्रकट करने में प्रयोग

निपात के प्रकार एवं उनके उदाहरण

(1) स्वीकृति बोधक – हाँ,जी,जी हाँ, हाँ जी आदि
उदाहरण –  हाँ, आप आ जाइए।
                  जी, मैं सुन रहा हूँ।
                  जी हाँ, मैं बोल रहा हूँ।
                  हाँ जी, बोलिये।

(2) नकारात्मक – न,नहीं,जी नहीं आदि
उदाहरण – न पहले आप सुनिए।
                  नहीं, आप नहीं जायेंगे।
                  जी नहीं, आज मैं नहीं मिल सकता।

(3) निषेधात्मक – मत
उदाहरण – यहाँ मत आओ।

(4) प्रश्नबोधक  – क्या,न आदि
उदाहरण –  आप आयेंगे, क्या?
                  तुम पढ़ते हो, न?

(5) तुलनाबोधक – सा
उदाहरण – बच्चों-सा उछलना अब ठीक नहीं।

(6) आदरबोधक – जी
उदाहरण – जी में ही कर दूंगा।

(7) विस्मयादिबोधक – काश
उदाहरण – काश! मैं उससे मिल पाता।

(8) सीमावाचक – तक,भर,केवल,मात्र आदि
उदाहरण – मैं उसकी ओर देखता तक नहीं।
                  मैंने उसे देखा भर था।
                  केवल तू आ जा ।
                  मात्र दस दिन रहा था।

(9) बलार्थ – ही,भी
उदाहरण – उसे मरना ही था।
                  मुझे भी पता है।

See also  काल की परिभाषा एवं प्रकार / काल के नियम प्रयोग और उदाहरण

निपातों के कहने की भंगिमा या तरीके के साथ अनेकार्थक और
विविध प्रयोग होते हैं; जैसे- क्या का प्रयोग-

1. क्या तुम आओगे?            ( प्रश्न को तीक्ष्ण बनाता क्या। )
2.तुम क्या आओगे।             ( यानी तय है कि तुम नहीं आओगे। )
3. तुम आओगे क्या?  (आने के सम्बंध में तुम्हारी क्या योजना है?)
4. वाह, क्या पुस्तक है।        ( विस्मयकारी विशेषताओं से युक्त। )

अवधारक या निपात की अपनी विशेषता होती है, क्योंकि ये पारंपरिक अर्थगत् अवधारणाओं के बंधन से बड़ी आसानी से अपने को मुक्त कर सर्वथा नवीन और प्रसंगानुकूल व्यंजना प्रस्तुत करते हैं। क्या, न, हाँ आदि के अपने पारंपरिक अर्थ हैं, परंतु निपात के रूप में वे उन अर्थों की सीमा तोड़ डालते हैं; जैसे-
1. तुम अभी खा लो न!               ( आदेशात्मक – अनुरोधात्मक )
2. अच्छा खाता हूँ न!             ( अवकाश याचनामूलक स्वीकृति )
3. आइएगा न?                         ( स्वीकृति याचनामूलक )



                          ★★★ निवेदन ★★★

दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक निपात की परिभाषा एवं प्रकार / निपात के भेद प्रयोग और उदाहरण कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags – हिंदी में निपात,निपात हिंदी में,निपात हिंदी व्याकरण,निपात की परिभाषा एवं प्रकार,निपात के भेद,निपात किसे कहते हैं,nipaat kise kahte hai,निपात पद,निपात अव्यय के उदाहरण,निपात in Hindi Grammar,निपात की परिभाषा एवं प्रकार / निपात के भेद प्रयोग और उदाहरण

Leave a Comment