मानवीकरण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / मानवीकरण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक मानवीकरण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / मानवीकरण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

मानवीकरण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / मानवीकरण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

मानवीकरण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / मानवीकरण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

मानवीकरण अलंकार की परिभाषा

जहाँ मानवेतर प्राणियों या जड़ पदार्थों पर मानवीय भावनाओं का आरोप होता है, वहाँ मानवीकरण अलंकार होता है।
अथवा
मानवेतर प्राणी या जड़ पदार्थों का मनुष्य की तरह जहाँ आचरण चित्रित किया जाता है, वहाँ मानवीकरण अलंकार होता है।

उदाहरण –  उषा सुनहले तीर बरसती
                जय लक्ष्मी-सी उदित हुई।

स्पष्टीकरण –  यहाँ उषा को सुनहरे तीर बरसाती हुई नायिका के रूप में दिखाया गया है। अतः मानवीकरण अलंकार है।

मानवीकरण अलंकार के अन्य उदाहरण –

(1)  लो यह लतिका भी भर लाई
      मधु मुकुल नवल गागरी।

(2) दिवसावसान का समय
      मेघमय आसमान से उतर रही
      संध्या सुंदरी परी-सी धीरे-धीरे

(3) मेघ आए बड़े बन ठन के सेंवर के।

(4) आए महत बसत

(5) पुलक प्रकट करती है धरती हरित तृणों की नोकों से,
      मानों तरु भी झूम रहे हों मंद पवन के झोंको से।

(6) मेघमय आसमान से उतर रही
      वह संध्या सुंदरी धीरे धीरे धीरे ।।

(7) जगीं वनस्पतियां अलसाई,मुख धोतीं शीतल जल से ।।




See also  अन्योक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अन्योक्ति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

                         ★★★ निवेदन ★★★

दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक मानवीकरण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags – मानवीकरण अलंकार परिभाषा,मानवीकरण अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित,मानवीकरण अलंकार किसे कहते है,मानवीकरण अलंकार के 10 उदाहरण,मानवीकरण अलंकार के उदाहरण,मानवीकरण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण,मानवीकरण अलंकार किसे कहते हैं,मानवीकरण अलंकार हिंदी व्याकरण,manvikaran alankar hindi grammar,manvikaran alankar ke udahran,





Leave a Comment