असंगति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / असंगति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक असंगति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / असंगति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

असंगति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / असंगति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

असंगति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / असंगति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

असंगति अलंकार की परिभाषा

जहाँ कारण कहीं हो और उसका कार्य कहीं, वहाँ असंगति अलंकार होता है।

उदाहरण – दृग उरझत, टूटत कुटुम, जुरत चतुर चित प्रीति ।
                   परति गाँठ दुरजन हिये, दई नई यह रीति ॥

स्पष्टीकरण –  यहाँ उलझती है आँखें, पर टूटता है कुटुम्ब से सम्बन्ध, फिर जो चीज टूटती है,वही पीछे जुड़ती है, यहाँ टूट तो रहा है कुटुम्ब पर जुड़ रहा है चतुरों के हृदय का प्रेम। वैसे ही जहाँ कोई वस्तु जुड़ती है तो गाँठ भी वहाँ पड़ती है, पर यहाँ जुड़ रही प्रेमी हृदयों की प्रीति और गाँठ पड़ रही दुर्जनों के हृदय में। इस प्रकार कारण कहीं और कार्य कहीं हो रहा है। अतः यहाँ असंगति अलंकार है।

असंगति अलंकार के अन्य उदाहरण

(1) हृदय घाउ मेरे पीर रघुबीरै ।
     पाइ सजीवन जागि कहत यों, प्रेम पुलकि बिसराइ सरीरै ।

(2) लागत जो कंटक तिहारे पाँइ प्यारे हाइ ।
       आइ पहिले ही हिय बोधत हमारे है ।।

(3) गोकुल दधि बेचन चली, पहुँ बन हरि पास
     गई रही हरि भजन को, ओटल लगी कपास ।।

See also  वाच्य की परिभाषा एवं प्रकार / वाच्य परिवर्तन के नियम प्रयोग और उदाहरण

(4) पलकि पीक अंजन अधर धरे महावर भाल।
      आजु मिले सो भलि करी भले बने हो हाल ।।

(5) पिचका चलाइ और जुवती भिजाइ नेह,
       लोचन नचाइ मेरे अंगहि नचाइ गौ।।

(6) तुमने पैरों में लगाई मेंहदी
      मेरी आँखों में समाई मेंहदी।




                          ★★★ निवेदन ★★★

दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक असंगति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / असंगति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags – असंगति अलंकार की परिभाषा,असंगति अलंकार के उदाहरण,असंगति अलंकार के 5 उदाहरण,असंगति अलंकार के 10 सरल उदाहरण,असंगति अलंकार के उदाहरण और उनका स्पष्टीकरण,असंगति अलंकार किसे कहते हैं,असंगति अलंकार की पहचान,asangati alankar ki paribhasha aur udahran, examples of asangati alankar in hindi,असंगति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / असंगति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण






Leave a Comment