ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार की परिभाषा,उदाहरण व स्पष्टीकरण

हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार की परिभाषा,भेद एवं उदाहरण / ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार की परिभाषा,उदाहरण व स्पष्टीकरण

ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार की परिभाषा,उदाहरण व स्पष्टीकरण

ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार की परिभाषा

पद्य में ऐसे शब्दों का प्रयोग जिनसे वर्णित वस्तु प्रसंग का ध्वनि चित्र अंकित हो जाए वहाँ ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार होता है।

उदाहरण – चरमर चरमर चूँ चरर मरर,
                चली जा रही भैंसागाड़ी ।।

उदाहरण – गिड़ गिडांदो आषाढ़ आयो
              काली सेता बादल असमान छायो



                             ★★★ निवेदन ★★★

दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags – ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार की परिभाषा,ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार के उदाहरण,ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार के 5 उदाहरण,ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार के 10 सरल उदाहरण,ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार के उदाहरण और उनका स्पष्टीकरण,ध्वन्यर्थ व्यंजना अलंकार किसे कहते हैं,



See also  अत्युक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अत्युक्ति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

Leave a Comment