स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त पर निबंध / essay on Independence day in hindi

आपको अक्सर स्कूलों में निबंध लिखने को दिया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कई मुख्य विषयों पर निबंध लेकर आये हैं। हम अपनी वेबसाइट istudymaster.com के माध्यम से आपकी निबंध लेखन में सहायता करेंगे । दोस्तों निबंध लेखन की श्रृंखला में हमारे आज के निबन्ध का टॉपिक स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त पर निबंध / essay on Independence day in hindi है। आपको पसंद आये तो हमे कॉमेंट जरूर करें।

स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त पर निबंध / essay on Independence day in hindi

स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त पर निबंध ,hindi me Independence day par nibandh,स्वतंत्रता दिवस पर निबंध,hindi me 15 august par nibandh,स्वतंत्रता दिवस par nibandh,15 august par nibandh ,swatantrata diwas pr nibandh hindi me,15 अगस्त पर निबंध,essay on Independence day in hindi,Independence day essay in hindi,

रूपरेखा—(1) प्रस्तावना, (2) स्वतंत्रता प्राप्ति का इतिहास, (3) 15 अगस्त के कार्यक्रम, (4) सन्देश, (5) उपसंहार ।

प्रस्तावना –

15 अगस्त भारतीय इतिहास का सुनहरा दिन है। इसी दिन के लिए स्वतंत्रता के दीवाने देशभक्तों ने अपना खून बहाया तथा लम्बी लड़ाई के बाद भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई थी। उनके बलिदानों के फलस्वरूप 15 अगस्त, 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ और दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय झण्डा बड़ी शान के साथ फहराया गया।

स्वतन्त्रता प्राप्ति का इतिहास-

मुगल शासन के पश्चात् भारतवर्ष पर अंग्रेजों ने अपना अधिकार कर लिया था। अंग्रेजों की गुलामी में भारतीयों की आत्मा छटपटा उठी और उन्होंने सन् 1857 में अंग्रेजी सत्ता को पलटने के लिए विद्रोह कर दिया। अंग्रेजों ने अपनी शक्ति के बल पर इस विद्रोह को कुचल दिया। परन्तु आजादी के दीवानों ने चैन की सांस नहीं ली और संघर्ष के मार्ग पर निरन्तर आगे बढ़ते रहे। भारत के अनेक वीरों ने हँसते-हँसते स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए महात्मा गाँधी, अपने प्राणों की आहुति दे दी।

See also  राष्ट्रीय एकता पर निबंध / essay on National unity in hindi

महान् देशभक्त तिलक, गोखले, सुभाषचन्द्र बोस, पटेल, जवाहरलाल नेहरू आदि ने भारत को गुलामी की जंजीरों से छुटकारा दिलाने के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया। फलस्वरूप 15 अगस्त, 1947 को भारत स्वतंत्र हो गया। दिल्ली में प्रातः साढ़े आठ बज एक समारोह में पं० जवाहरलाल नेहरू को स्वतंत्र भारत का प्रथम  प्रधानमंत्री बनाया गया। संसद भवन पर राष्ट्रीय झण्डा फहराया गया और 31 तोपों की सलामी दी गयी। सारा भारत देश ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूज उठा। तब से हर वर्ष 15 अगस्त को यह महान् स्वतंत्रता दिवस देश भर में बड़ी धूमधाम और उल्लास से मनाया जाता है।

15 अगस्त के कार्यक्रम-

15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन सारे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। नगरों और गाँवों में प्रभात-फेरियाँ निकलती हैं। विद्यालयों पर, घरों पर और सरकारी कार्यालयों के भवनों पर राष्ट्रीय झण्डा फहराया जाता है। देश भक्ति और स्वतंत्रता की रक्षा की प्रेरणा देने वाले भाषण, कविता, नाटक आदि होते हैं। शहीदों को सम्मान और श्रद्धा प्रकट की जाती है और जो कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया जाता दिल्ली में लाल किले पर इस दिन भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय झण्डा फहराते हैं और देशवासियों में अपने ओजस्वी भाषण से नयी उमंग भरते हैं। यह दिवस वीरों की स्मृति को ताजा करता है और स्वतंत्रता को जीवित रखने की प्रेरणा देता है। सारे देश में यह पर्व बड़ी उमंग और उल्लास से मनाया जाता है।

सन्देश—

यह दिवस हमें सदैव स्वतंत्रता की रक्षा करने का सन्देश देता है। इसके साथ ही शहीदों एवं देशभक्तों की स्मृतियों को जगाता है तथा राष्ट्र को महान् एवं उन्नत बनाने की प्रेरणा देता है।

See also  शहरी जीवन पर निबंध / essay on Urban Life in hindi

उपसंहार-

स्वतंत्रता ही जीवन है। स्वाधीन मनुष्य एवं राष्ट्र ही गौरव से अपना शीश उठा सकते हैं। इसलिए इस दिवस पर हमें संकल्प करना चाहिए कि प्राण देकर भी हम अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे।

👉 इन निबंधों के बारे में भी पढ़िए

                         ◆◆◆ निवेदन ◆◆◆

आपको यह निबंध कैसा लगा । क्या हमारे इस निबंध ने आपके निबंध लेखन में सहायता की हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । दोस्तों अगर आपको स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त पर निबंध / essay on Independence day in hindi अच्छा और उपयोगी लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

tags – स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त पर निबंध ,hindi me Independence day par nibandh,स्वतंत्रता दिवस पर निबंध,hindi me 15 august par nibandh,स्वतंत्रता दिवस par nibandh,15 august par nibandh ,swatantrata diwas pr nibandh hindi me,15 अगस्त पर निबंध,essay on Independence day in hindi,Independence day essay in hindi,

Leave a Comment