भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल पर निबंध / essay on main Scenic Spots in India in hindi

आपको अक्सर स्कूलों में निबंध लिखने को दिया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कई मुख्य विषयों पर निबंध लेकर आये हैं। हम अपनी वेबसाइट istudymaster.com के माध्यम से आपकी निबंध लेखन में सहायता करेंगे । दोस्तों निबंध लेखन की श्रृंखला में हमारे आज के निबन्ध का टॉपिक भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल पर निबंध / essay on main Scenic Spots in India in hindi है। आपको पसंद आये तो हमे कॉमेंट जरूर करें।

भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल पर निबंध / essay on main Scenic Spots in India in hindi

भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल par nibandh,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल  पर निबंध,bharat ke pramukh darshniy sthal pr nibandh hindi me,essay on main Scenic Spots in India in hindi,main Scenic Spots in India essay in hindi,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल पर निबंध / essay on main Scenic Spots in India in hindi

रूपरेखा  – (1) प्रस्तावना, (2) उत्तरी क्षेत्र के दर्शनीय स्थल, (3) पश्चिमी क्षेत्र के दर्शनीय स्थल, (4) अन्य दर्शनीय स्थल, (5) उपसंहार ।

प्रस्तावना – 

हमारा देश भारत अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण सबके आकर्षण का केन्द्र रहा है। यह उत्तर में कश्मीर और दक्षिण में कन्याकुमारी तक फैला हुआ है। पूरब में मिजोरम, नागालैण्ड और पश्चिम में गुजरात तक फैला हुआ अपने सौन्दर्य और छवि से सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हमारे देश की छवि चारों ओर से मनमोहक रूप में दिखाई पड़ती है। इसके उत्तर में विश्व का सबसे ऊँची श्रेणियों वाला हिमालय पर्वत स्थित है। इसकी बर्फ की चोटियों को देखकर ऐसा लगता है कि मेरे देश ने सफेद मुकुट धारण कर रखा है। यहाँ बहने वाली गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र, सिन्धु जैसी नदियाँ इस देश के गले में पड़ी हुई मोतियों की माला के समान शोभा बढ़ाने वाली हैं। दक्षिण में हिन्द महासागर की ऊँची-ऊँची लहरें इस देश के चरणों को पखारती हुई मधुर गान किया करती हैं।

See also  भारत में जातिप्रथा पर निबंध / essay on caste system in hindi

उत्तरी क्षेत्र के दर्शनीय स्थल–

देश के उत्तरी क्षेत्र में दर्शनीय स्थलों की अधिकता है। इस क्षेत्र के जो भी दर्शनीय स्थल हैं, वे अपनी कला और संस्कृति के लिए अत्यन्त प्रसिद्ध हैं। संसार का आठवाँ आश्चर्य आगरे का ताजमहल,सिकन्दरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, वृन्दावन, डींग, भरतपुर आदि विश्व के प्रायः सभी पर्यटकों के आकर्षण के एक मात्र केन्द्र हैं। भगवान शंकर की नगरी काशी का न केवल ऐतिहासिक महत्त्व है और न केवल धार्मिक ही है अपितु आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व भी कम नहीं है। इसके पास महान् सम्राट अशोक के किले का महत्त्व आज भी ज्यों का त्यों है। राणा प्रताप और राणा सांगा की जन्मभूमि, पद्मिनी की सुन्दरता, बलिदान और त्याग की भूमि राजस्थान का उदयपुर, चित्तौड़, जोधपुर, माउण्टआबू और जयपुर एक अनौखा और सुन्दरता का महान केन्द्र है।

इसी प्रकार से कुल्लू, मनाली, कांगड़ा की दर्शनीय छटा और कश्मीर की केशर क्यारियाँ आकर्षण के प्रमुख केन्द्र हैं। कश्मीर की विभिन्न फूलों की घाटियाँ पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। देश के उत्तरी भाग की प्राकृतिक शोभा में अल्मोड़ा, कोसानी, नैनीताल, मंसूरी आदि प्रसिद्ध हैं। पश्चिमी क्षेत्र के दर्शनीय स्थल देश के पश्चिमी क्षेत्र में अजन्ता, एलोरा की गुफाएँ, मुंबई के ऊँची-ऊँची समुद्र तटीय उल्लालिकाएँ, शिवाजी का कार्य क्षेत्र, पूना आदि प्रकृति के अद्भुत आकर्षण हैं। अहमदाबाद कलाकृति का अद्भुत स्थल इसी पश्चिमी क्षेत्र में है। द्वारिकापुरी पौराणिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। साँची के स्तूप, विदिशा, खुजराहो, उज्जैन, पंचमढ़ी, ग्वालियर, जबलपुर आदि ऐसे नगर हैं जो अपनी संस्कृति और कलाकृतियों की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं।

अन्य दर्शनीय स्थल—

भारत का पूर्वी भाग भी विशेष आकर्षण का केन्द्र है। आसाम, बंगाल, बिहार आदि राज्य इस पूर्वी भाग के अन्तर्गत आते हैं। आसाम के चाय बागान, मणिपुर के विशाल आकर्षक प्राकृतिक दृश्य आदि पर्यटन के विशेष केन्द्र हैं। जगन्नाथ पुरी का मन्दिर, कोणार्क का सूर्य मन्दिर अपनी महानता का परिचय दे रहे हैं। हमारे देश का दक्षिणाचंल भी अनेक दर्शनीय स्थलों से परिपूर्ण है। केरल की प्राकृतिक शोभा भी हमें बार-बार आकर्षित करती है। दक्षिण का समुद्र तटीय मैदान भी विशेष दर्शनीय है।

See also  प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी पर निबंध / essay on Shri Narendra Modi in hindi

उपसंहार —

हमारा देश भारत विभिन्न प्रकार के दर्शनीय स्थलों का महाकेन्द्र होने के कारण विश्व का वास्तव में एक अनूठा राष्ट्र है।

👉 इन निबंधों के बारे में भी पढ़िए

                         ◆◆◆ निवेदन ◆◆◆

आपको यह निबंध कैसा लगा । क्या हमारे इस निबंध ने आपके निबंध लेखन में सहायता की हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । दोस्तों अगर आपको भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल पर निबंध / essay on main Scenic Spots in India in hindi अच्छा और उपयोगी लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

tags -भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल par nibandh,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल  पर निबंध,bharat ke pramukh darshniy sthal pr nibandh hindi me,essay on main Scenic Spots in India in hindi,main Scenic Spots in India essay in hindi,भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल पर निबंध / essay on main Scenic Spots in India in hindi

Leave a Comment