अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध / essay on Barack Obama in hindi

आपको अक्सर स्कूलों में निबंध लिखने को दिया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कई मुख्य विषयों पर निबंध लेकर आये हैं। हम अपनी वेबसाइट istudymaster.com के माध्यम से आपकी निबंध लेखन में सहायता करेंगे । दोस्तों निबंध लेखन की श्रृंखला में हमारे आज के निबन्ध का टॉपिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध / essay on Barack Obama in hindi है। आपको पसंद आये तो हमे कॉमेंट जरूर करें।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध / essay on Barack Obama in hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा,hindi me rashtrapati barack obama par nibandh,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध,barack obama par nibandh,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा,rashtrapati barack obama pr nibandh hindi me,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध,essay on president barack obama in hindi,president barack obama essay in hindi,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध / essay on Barack Obama in hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध –

(1) प्रस्तावना, (2) जीवन-परिचय, (3) भारत यात्रा, (4) सम्मान, (5) उपसहार।

प्रस्तावना–

अमेरिका, जिसे कभी नव उपनिवेशवादी राष्ट्र के रूप में देखे जाने वाले अमेरिका की आज एक सकारात्मक छवि बनी है और यह छवि जिस राजनयिक के कारण बनी है, वे हैं, इसके वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा की सकारात्मक विचारधारा एवं नेतृत्व क्षमता के कारण आतंकवाद तथा पर्यावरण सुरक्षा जैसे वैश्विक मुद्दे ही नहीं वरन् विकासशील देशों के अन्य आन्तरिक मामलों के समाधान के लिए भी दुनियाभर की निगाहें उनकी ओर टिकी हुई हैं।

जीवन परिचय-

बराक ओबामा, जिनका पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा है, का जन्म 4 अगस्त, 1961 को संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई प्रान्त में होनोलूलू नामक स्थान में हुआ था। उनके पिता बराक ओबामा सीनियर केन्याई मूल के थे तथा उनकी माता स्टेनली एन० डनहम अमेरिकी नागरिक थीं। सन् 1963 ई० में उनके माता-पिता का अलगाव हो गया। सन् 1967 ई० में उनकी माँ ने दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद 6 से 10 वर्ष तक की अवस्था उन्होंने इण्डोनेशिया के जकार्ता नामक स्थान में अपने सौतेले पिता के संग बिताए। सन् 1971 में दस वर्ष की अवस्था में ओबामा होनोलूलू वापस आकर अपने नाना के साथ रहने लगे। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने के पश्चात् सन् 1983 ई० में ओबामा ने कोलम्बिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद कुछ दिनों तक उन्होंने बिजनेस इन्टरनेशनल कॉर्पोरेशन में नौकरी की। सन् 1985 में वे शिकागो चले गए, जहाँ एक स्वयंसेवी संस्था में उन्होंने नौकरी की। सन् 1988 ई० में 27 वर्ष की उम्र में उन्होंने हॉवर्ड लॉ स्कूल में प्रवेश किया, जहाँ से उन्होंने सन् 1991 ई० में लॉ में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ‘ऑक्सफोर्ड लॉ रिव्यू’ का सम्पादन भी किया। हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में उनके साथ मिशेल रॉबिन्सन भी कानून की पढ़ाई कर रही थीं। पढ़ाई खत्म होने के पश्चात् दोनों ने सन् 1992 में शादी कर ली। मिशेल से उनकी दो पुत्रियाँ हैं—मालिया एवं साशा । विवाह के बाद कुछ दिनों तक ओबामा ने नागरिक अधिकारों के वकील के रूप में काम किया। इसके पश्चात् 1993 ई० में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो लॉ स्कूल में व्याख्याता के रूप में कार्य करना शुरू किया। फरवरी 2007 में ओबामा ने अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। अगस्त 2008 में वे डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नामित हुए। नवम्बर 2008 में ओबामा ने इतिहास रचते हुए। राष्ट्रपति का चुनाव जीतने वाले प्रथम अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के प्रथम अमेरिकी नागरिक बने। बराक हुसैन ओबामा ने जनवरी 2009 में अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।

See also  समाज सेवा पर निबंध / essay on Social service in hindi

भारत यात्रा –

नवम्बर 2010 में अपनी ऐतिहासिक भारत यात्रा के दौरान औपचारिक निजी वार्ताओं एवं सार्वजनिक भाषणों में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका एवं भारत की वैश्विक साझेदारी को लेकर एक नया दृष्टिकोण रखा। यह दृष्टिकोण इस विश्वास पर आधारित है कि अमेरिका एवं भारत के हितों की बेहतरी आपसी साझेदारी में निहित है। उन्होंने कहा है कि भारत उभरता हुआ नहीं बल्कि उभर चुका देश है।

सम्मान –

ओबामा के विश्व शान्ति के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए, उन्हें वर्ष 2009 के नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उपसंहार –

ओबामा का व्यक्तित्व अत्यन्त प्रभावशाली है। वे हमेशा अपने चुस्त-दुरुस्त व्यक्तित्व से युवाओं को भी मात देते नजर आते हैं। यही कारण है कि आज वे दुनियाभर के करोड़ों युवाओं के आदर्श हैं। वे जहाँ भी जाते हैं उनका शानदार स्वागत किया जाता है। वे दुनिया भर में न सिर्फ एक राजनयिक बल्कि एक अच्छे वक्ता के रूप में भी प्रसिद्ध हैं।


👉 इन निबंधों के बारे में भी पढ़िए

                         ◆◆◆ निवेदन ◆◆◆

आपको यह निबंध कैसा लगा । क्या हमारे इस निबंध ने आपके निबंध लेखन में सहायता की हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । दोस्तों अगर आपको अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध / essay on Barack Obama in hindi अच्छा और उपयोगी लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

tags – अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा,hindi me rashtrapati barack obama par nibandh,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध,barack obama par nibandh,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा,rashtrapati barack obama pr nibandh hindi me,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध,essay on president barack obama in hindi,president barack obama essay in hindi,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निबंध / essay on Barack Obama in hindi

Leave a Comment