घर-परिवार का महत्त्व पर निबंध / essay on importance of family in hindi

आपको अक्सर स्कूलों में निबंध लिखने को दिया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कई मुख्य विषयों पर निबंध लेकर आये हैं। हम अपनी वेबसाइट istudymaster.com के माध्यम से आपकी निबंध लेखन में सहायता करेंगे । दोस्तों निबंध लेखन की श्रृंखला में हमारे आज के निबन्ध का टॉपिक घर-परिवार का महत्त्व पर निबंध / essay on importance of family in hindi है। आपको पसंद आये तो हमे कॉमेंट जरूर करें।

घर-परिवार का महत्त्व पर निबंध / essay on importance of family in hindi

ghar parivar ka mahatv par nibandh,घर-परिवार का महत्त्व पर निबंध,importance of family pr nibandh hindi me,essay on importance of family in hindi,importance of family essay in hindi,घर-परिवार का महत्त्व पर निबंध / essay on importance of family in hindi

रूपरेखा—(1) प्रस्तावना, (2) घर की आवश्यकता, (3) परिवार का महत्त्व, (4) उपसंहार।

प्रस्तावना-

आज के सभ्य समाज में घर ,उस विशेष स्थान को कहते हैं जहाँ कोई मनुष्य रहता है। परिवार उसके साथ रहने वाले अन्य लोगों-माता-पिता,भाई-बहिन, बेटा-बेटी, पत्नी आदि को कहा जाता है। वास्तव में इन सभी के सहयोग से ही घर बनता है। इसी कारण घर का अर्थ सब प्रकार से सजे-धजे कमरों वाला मकान नहीं है, मात्र भोजन करने की जगह नहीं है। यह सब तो व्यक्ति को किसी सराय या होटल में भी मिल सकता है। परन्तु इन जगहों को घर नहीं कहा जा सकता, वह इसलिए कि उन जगहों पर वह अपनापन, वह प्यार नहीं मिल पाता जो केवल घर में ही मिल पाता है। बाहर यार-दोस्त, नाते-रिश्तेदार बन या मिल सकते हैं, पर परिवार नहीं मिल सकता, वह केवल अपने घर में ही मिल सकता है। इसी कारण घर, घर ही होता है, इसीलिए सभी एक घर की कामना किया करते हैं। 

घर की आवश्यकता – 

घर वह स्थान है, जिसके प्रति व्यक्ति के मन में एक भावात्मक लगाव होता है। उसकी प्रत्येक ईंट से उसका अपनत्व जुड़ा रहता है। परिवार उन लोगों को कहा जाता है जो कि भावात्मक स्तर पर जो व्यक्ति के प्रतिरूप या अपने एक ही शरीर के अलग-अलग अवयव हुआ करते हैं। उनके लिए वह हर प्रकार से समर्पित रहता है। आवश्यकता पड़ने पर वह अपना तन-मन आदि सर्वस्व न्यौछावर कर सकता है। परिवार के बिना व्यक्ति अपने अस्तित्व की कल्पना तक नहीं कर सकता। यदि कोई कर सकता है तो उसे सामान्य व्यक्ति नहीं समझा जाता।

See also  स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त पर निबंध / essay on Independence day in hindi

परिवार का महत्त्व – 

परिवार समाजीकरण की इकाई है। परिवार समस्त आर्थिक क्रियाओं का नियन्त्रण कक्ष है। परिवार का शैक्षिक महत्त्व अनिवर्चनीय है। पारिवारिक शिक्षा का प्रभाव बालक के विकास में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। परिवार को बालक की प्रथम पाठशाला की संज्ञा देना उपयुक्त है क्योंकि परिवार बालक की शिक्षा-दीक्षा, धर्म, सुरक्षा, मनोरंजन आदि के लिए उपयुक्त अवसर प्रदान करता है।

उपसंहार –

व्यक्ति अपने छोटे से घर-परिवार से भावात्मक सम्बन्ध रख सकता है। उसके लिए समर्पित हो सकता है। घर-परिवार से ही व्यक्ति को मात्र अपने लिए कुछ करने, मात्र अपने लिए ही जीवित न रहने की प्रेरणा मिल पाती है, लेकिन खेद के साथ स्वीकार करना पड़ता है कि आज देश और समाज के प्रति भी व्यक्ति में कर्त्तव्य पालन का अभाव हो गया है, रह गया है केवल मात्र व्यक्तिगत स्वार्थ-साधना का भाव, जिसे घर-परिवार, देश और समाज किसी के लिए भी शुभ नहीं कहा जा सकता।

👉 इन निबंधों के बारे में भी पढ़िए

                         ◆◆◆ निवेदन ◆◆◆

आपको यह निबंध कैसा लगा । क्या हमारे इस निबंध ने आपके निबंध लेखन में सहायता की हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । दोस्तों अगर आपको घर-परिवार का महत्त्व पर निबंध / essay on importance of family in hindi अच्छा और उपयोगी लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

tags – ghar parivar ka mahatv par nibandh,घर-परिवार का महत्त्व पर निबंध,importance of family pr nibandh hindi me,essay on importance of family in hindi,importance of family essay in hindi,घर-परिवार का महत्त्व पर निबंध / essay on importance of family in hindi

Leave a Comment