लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर निबंध / essay on role of media in democracy in hindi

आपको अक्सर स्कूलों में निबंध लिखने को दिया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कई मुख्य विषयों पर निबंध लेकर आये हैं। हम अपनी वेबसाइट istudymaster.com के माध्यम से आपकी निबंध लेखन में सहायता करेंगे । दोस्तों निबंध लेखन की श्रृंखला में हमारे आज के निबन्ध का टॉपिक लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर निबंध / essay on role of media in democracy in hindi है। आपको पसंद आये तो हमे कॉमेंट जरूर करें।

लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर निबंध / essay on role of media in democracy in hindi

लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका par nibandh,लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर निबंध,loktantra me media ki bhumika pr nibandh hindi me,essay on role of media in democracy in hindi,role of media in democracy essay in hindi,लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर निबंध / essay on role of media in democracy in hindi

रूपरेखा—(1) प्रस्तावना, (2) मीडिया का अर्थ, (3) मीडिया की भूमिका, (4) उपसंहार ।

प्रस्तावना –

मीडिया या जनसंचार माध्यम किसी भी समाज अथवा देश की वास्तविक स्थिति के प्रतिबिंब होते हैं। देश के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक फलक पर क्या कुछ घटित हो रहा है, इससे आम जन मीडिया के द्वारा ही परिचित होते हैं। जनसंचार माध्यमों के विभिन्न रूपों ने आज दुनिया के लगभग हर कोने तक अपनी पहुँच बना रखी है। मीडिया की शक्ति का आकलन उसकी व्यापक पहुँच के मद्देनजर किया जा सकता है। परन्तु इतनी शक्तियों और लगभग स्वतन्त्र होने की वजह से मीडिया की देश और समाज के प्रति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।

मीडिया का अर्थ—

media (मीडिया) से आशय जनसंचार के माध्यमों-समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, रेडियो, टेलीविजन एवं चलचित्रों से है। समाचार पत्र विविध घटनाओं, समस्याओं एवं विचारों के सम्बन्ध में जनता को सूचना प्रदान करने का कार्य करते हैं और साधारणतया समाचारपत्रों में प्रकाशित सामाजिक, आर्थिक-राजनीतिक एवं अंतर्राष्ट्रीय सूचनाओं के आधार पर ही जनसाधारण सार्वजनिक क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार का निर्माण करता है।

See also  लोकपाल बिल पर निबंध / essay on ombudsman bill in hindi

मीडिया की भूमिका—

आज समाचार-पत्र जनमत के मत के निर्माण की नहीं, बल्कि जनमत के भटकाव की प्रक्रिया को गतिशील बनाने में सहयोगी बन रहे हैं। पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, अफसरों, उद्योगपतियों की चौकड़ी द्वारा जनसामान्य के ध्यान को मूलभूत मुद्दों से हटाकर सतही समस्याओं पर केन्द्रित किया जा रहा है; समाचार पत्रों में जातीय एवं धार्मिक नेताओं के प्रभाववश सामाजिक एवं धार्मिक मतभेदों को उभारने वाली खबरें प्रकाशित होती हैं तथा वास्तविक सामाजिक कार्यकर्ताओं के कार्यों एवं अपीलों को उपेक्षित कर दिया जाता है। मीडिया को यह अधिकार है कि वह प्रशासन की विफलताओं और भ्रष्ट अधिकारियों या कर्मचारियों के काले कारनामों का पर्दाफाश करे।

उपसंहार-

यह ठीक है कि मीडिया को व्यापक अधिकार एवं शक्तियाँ मिली हुई हैं, जिससे वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा उपयोग कर सके और स्वस्थ एवं परिपक्व लोकतंत्र के लिए यह अपरिहार्य भी है। लेकिन शक्तियों एवं अधिकारों के उपभोग के साथ मीडिया को अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का निर्वहन भी अपने विवेक के अनुसार करना होगा।

👉 इन निबंधों के बारे में भी पढ़िए

                         ◆◆◆ निवेदन ◆◆◆

आपको यह निबंध कैसा लगा । क्या हमारे इस निबंध ने आपके निबंध लेखन में सहायता की हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं । दोस्तों अगर आपको लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर निबंध / essay on role of media in democracy in hindi अच्छा और उपयोगी लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

tags – लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका par nibandh,लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर निबंध,loktantra me media ki bhumika pr nibandh hindi me,essay on role of media in democracy in hindi,role of media in democracy essay in hindi,लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर निबंध / essay on role of media in democracy in hindi

Leave a Comment