हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक समुच्चयबोधक अव्यय की परिभाषा एवं प्रकार / समुच्चयबोधक अव्यय के भेद प्रयोग और उदाहरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।
समुच्चयबोधक अव्यय की परिभाषा एवं प्रकार / समुच्चयबोधक अव्यय के भेद प्रयोग और उदाहरण
definition and types of conjunction in hindi / समुच्चयबोधक अव्यय के भेद प्रयोग और उदाहरण
Tags – समुच्चयबोधक अव्यय किसे कहते हैं,समुच्चयबोधक अव्यय,समुच्चयबोधक in English,समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय,व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय,संयोजक समुच्चयबोधक अव्यय,विकल्पक समुच्चयबोधक अव्यय,विरोधक समुच्चयबोधक अव्यय,परिणामक समुच्चयबोधक अव्यय,
समुच्चय बोधक अव्यय की परिभाषा
वे शब्द, जो दो शब्दों, दो उपवाक्यों या दो वाक्यों को आपस में
परस्पर जोड़ते हैं, समुच्चय बोधक अव्यय कहलाते हैं; जैसे-
ईमानदारी और परिश्रम सफलता के लिए आवश्यक हैं।
उपर्युक्त वाक्य में और समुच्चय बोधक अव्यय है। क्योंकि यह
ईमानदारी एवं परिश्रम को जोड़ रहा है।
समुच्चय बोधक अव्यय के प्रकार
(i) व्यधिकरण समुच्चय बोधक अव्यय
(ii) समानाधिकरण समुच्चय बोधक अव्यय
(1) सामानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय
जिन पदों या अव्ययों द्वारा मुख्य वाक्य जोड़े जाते हैं, उन्हें सामानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं।
समानाधिकरण समुच्चय बोधक अव्यय के प्रकार एवं उनके उदाहरण
1. संयोजक – व, और, एवं, तथा इत्यादि।
2. विभाजक – या, अथवा, कि, चाहे…… चाहे, न, ……न, न कि, नहीं तो इत्यादि।
3. विरोध दर्शक – परन्तु, पर, किन्तु, लेकिन, मगर,
वरन्, बल्कि इत्यादि।
4. परिणाम दर्शक – अतएव, इसलिए, अतः, सो इत्यादि।
(2) व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय
जिन पदों या अव्ययों के मेल से एक मुख्य वाक्य में एक या अधिक आश्रित वाक्य जोड़े जाते हैं, वे व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय कहलाते हैं।
व्यधिकरण समुच्चय बोधक अव्यय के प्रकार एवं उनके उदाहरण
1. कारणवाचक – जोकि, क्योंकि, इसलिए कि।
2. उद्देश्यवाचक – कि, जो, ताकि।
3. संकेत वाचक – जो…..तो, यद्यपि…..तथापि, यदि…..तो, चाहे.. परन्तु।
4. स्वरूपवाचक – जो, कि, यानि, अर्थात्, मानो
★★★ निवेदन ★★★
दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक समुच्चयबोधक अव्यय की परिभाषा एवं प्रकार कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।
Tags – conjunction in hindi, conjunction hindi me,hindi me conjunction, conjunction hindi grammar, समुच्चयबोधक अव्यय हिंदी में,हिंदी में समुच्चयबोधक अव्यय,समुच्चयबोधक इन हिंदी,समुच्चयबोधक अव्यय परिभाषा प्रकार,कंजंक्शन हिंदी मीनिंग,कंजंक्शन मीनिंग इन हिंदी,