तद्गुण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / तद्गुण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक तद्गुण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / तद्गुण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

तद्गुण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / तद्गुण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

तद्गुण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / तद्गुण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण


तद्गुण अलंकार की परिभाषा

जब कोई वस्तु अपना गुण त्यागकर, अपने पास की किसी दूसरी वस्तु का गुण ग्रहण कर लेती है, तब तद्गुण अलंकार होता है।

उदाहरण –  केस मुकृत सखि मरकत मनिमय होत ।

स्पष्टीकरण –  केशों में गूंथे हुए मोती मरकत मणि बन जाते हैं। सफेद मोती काले केशों के सम्पर्क में आकर केशों के कालेपन को ग्रहण कर काले बन जाते हैं और नीलम (मरकत मणि) के समान जान पड़ते हैं।

उदाहरण –  अधर धरत, हरि के परत ।
                 ओठ, दीठि, पट ज्योति ।
                 हरित-बाँस की बाँसुरी,
                   इंद्रधनुष – रँग होति ॥

स्पष्टीकरण – भगवान कृष्ण के होठों पर रखी बाँसुरी ओंठ, दृष्टि, पट की ज्योति पड़ने के कारण अपने असली रंग को छोड़कर, इन्द्रधनुष के रंग को ले लेती है। अत: रंग ग्रहण के कारण ‘तद्गुण’ अलंकार हुआ।

उदाहरण – बेसरि  मोती  अधर  मिलि,
               पद्मराग        छवि      देत,
              
स्पष्टीकरण –  यहां पर नाक का मोती अधर ओं के साथ मिलकर पद्मराग मणि की छवि देने लगता है ।              

See also  अन्योक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / अन्योक्ति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण

उदाहरण – केस मुकुत सखि मरकत मनिमय होत |’





                          ★★★ निवेदन ★★★

दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक तद्गुण अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / तद्गुण अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags – तद्गुण अलंकार की परिभाषा,तद्गुण अलंकार के उदाहरण,तद्गुण अलंकार के 5 उदाहरण,तद्गुण अलंकार के 10 सरल उदाहरण,तद्गुण अलंकार के उदाहरण और उनका स्पष्टीकरण,तद्गुण अलंकार किसे कहते हैं,तद्गुण अलंकार की पहचान,tadgun alankar ki paribhasha aur udahran, examples of tadgun alankar in hindi,




Leave a Comment