हिंदी व्याकरण विभिन्न परीक्षाओं जैसे UPTET,CTET, SUPER TET,UP POLICE,लेखपाल,RO/ARO,PCS,LOWER PCS,UPSSSC तथा प्रदेशों की अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विषय है। हमारी वेबसाइट istudymaster.com आपको हिंदी व्याकरण के समस्त टॉपिक के नोट्स उपलब्ध कराएगी। दोस्तों हिंदी व्याकरण की इस श्रृंखला में आज का टॉपिक विशेषोक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / विशेषोक्ति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण है। हम आशा करते है कि इस टॉपिक से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी।
विशेषोक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / विशेषोक्ति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण
विशेषोक्ति अलंकार की परिभाषा
जहाँ कारण के होने पर भी कार्य न हो, वहाँ विशेषोक्ति अलंकार होता है।
उदाहरण – पानी बिच मीन, मीन पियासी ।
मोहि सुनि-सुनि, आवै हाँसी ॥
स्पष्टीकरण – यहाँ पर ‘मीन’ पानी के बीच भी प्यासी है। यहाँ ‘कारण’ पानी होते हुए भी कार्य (प्यास बुझाना) नहीं हो रहा है।
उदाहरण – फूलइ फलइ न बें, जदपि सुधा बरसहिं जलद
मूरख हृदय न चतें, जौ मुरू मिलई विरंचि सम ।।
स्पष्टीकरण – बादल की सुधदृष्टि के बाद भी बेंत का न फूलना न फलना और विदंचि (ब्रह्मा) जैसे गुरू होने के बाद भी मूर्ख के हृदय में चेतना उत्पन्न न होना ‘विशेषोक्ति अलंकार’ है।
उदाहरण – लागन उर उपदेश, जदपि कहयौ सिव बार बहु ।
स्पष्टीकरण – शिव के बार-बार कहने पर भी, मूर्ख को उपदेश एमझ में नहीं आ रहा है।
विशेषोक्ति अलंकार के अन्य उदाहरण
(1) नयनो से जल की वर्षा होने पर भी प्यास नहीं बुझती।
(2) देखों दो-दो मेघ बरसते मैं प्यासी की प्यासी ।
नीर भरे नित प्रति रहै, तऊ न प्यास बुझाई।
(3) पानी बिच मीन प्यासी, मोहि सुनि सुनि आवै हॉसी ।
(4) कहाँ कहै हरि के गये, विरह बसी अनुरागि
बहत नयन सौ नीर नद, तदपि दहति बिरहागि ।।
(5) अनेह न नैननु को कछू, उपजी बड़ी बलाइ ।
नीर भरे नितप्रति रहँ, तऊ न प्यास बुझाई ||
(6) त्यों त्यों प्यासेई रहत, ज्यों-ज्यों पियत अघाइ ।
सगुण सलोने रूप की, जु न चख तृषा बुझाइ ।।
(7) बरसत रहत अछेह वै, नैन वारि की धार ।
कमिति न हैं, तऊ तो वियोग की झार ।।
(8) नैकु बुझति नहीं बिरहानल, नैननि नीर- नदी बहने पर ।
(9) लाग न उर उपदेश, जदपि कह्यौ सिव बार बहु
★★★ निवेदन ★★★
दोस्तों हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह टॉपिक विशेषोक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण / विशेषोक्ति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण कैसा लगा। आप इसे अपने तैयारी कर रहे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।
Tags – visheshokti alankar in hindi,विशेषोक्ति अलंकार के उदाहरण,विशेषोक्ति अलंकार हिंदी व्याकरण,हिंदी में विशेषोक्ति अलंकार,विशेषोक्ति अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण, visheshokti alankar hindi grammar,visheshokti alankar ke udahran,विशेषोक्ति अलंकार के उदाहरण व स्पष्टीकरण